एमडीएमए, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ आरोपी राहुल ठाकुर गिरफ्तार
आरोपी पूर्व में हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरणों में जेल निरुद्ध रह चुका है।
एमडीएमए, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ आरोपी राहुल ठाकुर गिरफ्तार
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बूढ़ा तालाब के पास आरोपी को एमडीएमए, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से एमडीएमए, 01 नग पिस्टल, 04 नग जिंदा कारतूस, नगदी रकम, स्कॉर्पियो वाहन एवं 01 आईफोन जप्त।
आरोपी पूर्व में हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरणों में जेल निरुद्ध रह चुका है।
आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 348/25 धारा 21(ए) नारकोटिक एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
दिनांक 16.12.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बूढ़ा तालाब के पास एक चारपहिया वाहन में सवार व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा चिन्हांकित वाहन को रोका गया।
वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल ठाकुर बताया। पुलिस टीम द्वारा विधिवत वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से एमडीएमए, 01 नग पिस्टल एवं 04 नग जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था।
मामले में आरोपी राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एमडीएमए, 01 नग पिस्टल, 04 नग जिंदा कारतूस, प्रकरण से संबंधित स्कॉर्पियो वाहन, नगदी रकम एवं 01 आईफोन जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 348/25 धारा 21(ए) नारकोटिक एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि आरोपी राहुल ठाकुर पूर्व में वर्ष 2015 में थाना पुरानी बस्ती से हत्या के प्रयास तथा वर्ष 2019 में थाना कोतवाली से मारपीट के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है।

