राखी त्यौहार में सगे भाई की हत्या, भिलाई पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार

पारिवारिक कलह बनी हत्या का कारण, मामला डबरापारा दक्षिण रेल्वे पटरी के किनारे भिलाई 03 का हैं...

*भिलाई 03 पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
*चंद घंटो में ही पुलिस द्वारा हत्या के घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार।*
*सगे भाई ने की भाई की हत्या।*
*पारिवारिक कलह बनी हत्या का कारण।*
*आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

भिलाई: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि *दिनांक 09.08.2025 के रात्रि 11ः30 बजे प्रार्थी का छोटा भाई अभियुक्त शरद कुमार ठाकुर और मंझला भाई आपस मे गाली गलौज कर झगडा हो रहे थे। रात करीबन 11ः30 बजे मारपीट होने की आवाज सुन कर प्रार्थी जाकर देखा तो प्रार्थी का छोटा भाई शरद कुमार ठाकुर घर मे रखे लकडी फाडने के टंगिया से प्रार्थी के मंझला भाई डामन सिंह ठाकुर के गर्दन मे मार रहा था।

टंगिया से मारते देखकर प्रार्थी बीच बचाव करने गया तब भी प्रार्थी के सामने गले मे टंगिया से मारा। जिससे मृतक के गर्दन से खून निकलने लगा बीच बचाव करते समय अभियुक्त शरद कुमार ठाकुर प्रार्थी को भी टंगिया से मारा जिससे प्रार्थी के पीठ और गाल मे चोट लगा है। मृतक डामन सिंह ठाकुर के गर्दन मे टंगिया से लगे चोट के कारण अचेत हो गया था उसे उठा कर पानी पिलाया फिर वह सो गया।

सुबह सालिक राम देवांगन प्रार्थी के घर आया तब उसे प्रार्थी घटना के बारे मे बताया सालिक राम देवांगन 108 को फोन कर के बुलाया। 108 एम्बुलेंस आने पर प्रार्थी और उस की मौसी मां संतोषी मिलकर मृतक डामन सिंह ठाकुर को ईलाज कराने के लिये शासकीय अस्पताल सुपेला लेकर गये सुपेला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग अस्पताल ले जाने के लिये रिफर करने पर दुर्ग अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में मुर्तजरर डामन ठाकुर के गर्दन में आई चोट के कारण मृत्यु हो गई।

प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायम कर हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज के विवेचना टीम के द्वारा त्वरिक कार्यवाही करते हुए अप.क्रं. 309/2025 धारा 103(1) बीएनएस0 के तहत, आरोपी शरद कुमार ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी डबरापारा दक्षिण रेल्वे पटरी के किनारे भिलाई 03 थाना पुरानी भिलाई दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!