सशक्त ऐप के जरिए चोरी की 2 बाइक बरामद, शौक पूरा करने 2 नाबालिगों ने किया था चोरी

दुर्ग पुलिस की सशक्त कार्रवाई: दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने सशक्त ऐप के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1 लाख बताई जा रही है।
थाना वैशाली नगर और पुरानी भिलाई क्षेत्र से चोरी हुई इन दोनों मोटरसाइकिलों को दो नाबालिग आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए चुराया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की है।
वहीं जिले में चोरी और लावारिस वाहनों की खोजबीन के लिए गठित टीम ने लगातार जांच अभियान चलाया। इस दौरान रुआबांधा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार दो संदिग्ध नाबालिगों को रोका। पूछताछ में उन्होंने पुरानी भिलाई के पुरैना क्षेत्र से स्प्लेंडर प्लस और वैशाली नगर के कटोडिया पान ठेला क्षेत्र से प्लेटिना बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।
सशक्त ऐप से जांच करने पर पता चला कि दोनों बाइक क्रमशः थाना पुरानी भिलाई और थाना वैशाली नगर में दर्ज मामलों से संबंधित हैं।
🔹 जप्त वाहन:
1. हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (CG 04 NL 5342)
2. बजाज प्लेटिना (CG 07 BJ 5041)
🔹 टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में सउनि. राजेश तिवारी, प्रआर संतोष शर्मा, प्रआर सुभाष जाटव, आरक्षक हेमेन्द्र कुर्रे और आरक्षक आशीष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दुर्ग पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए शहर में सतत निगरानी और तकनीकी साधनों का उपयोग किया जा रहा है।