4 लाख 43 हजार रुपए के गांजा तस्करी के आरोप में ‘बंटी–बबली’ गिरफ्तार
दोनों आरोपी महंगी शौक पूरा करने कर रहे थे गांजा की तस्करी
शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गांजा तस्करी के मामलों में अब युवतियों की संलिप्तता भी सामने आने लगी है। धमतरी पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पुलिस ने ‘बंटी–बबली’ के नाम से चिन्हित किया है। दोनों आरोपी महंगी बाइक से गांजा की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 12.538 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, वहीं करीब 4 लाख 43 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना अर्जुनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भोयना ग्राम पंचायत के पास, धमतरी–नगरी मार्ग पर अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना अर्जुनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल से गांजा का परिवहन कर रहे
तिलेश सिंह ठाकुर और तरूणा सिंह राजपूत कोरबा निवासी दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 05/26, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। वही आरोपियों के पास से
12.538 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमत – ₹1,25,380)
01 बजाज मोटरसाइकिल (कीमत – ₹2,85,000)
04 मोबाइल फोन (कीमत – ₹33,500)
कुल जब्त मशरूका : ₹4,43,880 बरामद कर पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना जारी है और गांजा आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। धमतरी पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


