दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह को 40,000 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस कमिश्नर का जबरदस्त एक्शन-40,000 की रिश्वतखोरी मे सब इंस्पेक्टर और एस एच ओ पर गिरी गाज

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का जबरदस्त एक्शन-40,000 की रिश्वतखोरी मे सब इंस्पेक्टर और एस एच ओ पर गिरी गाज
दिल्ली/रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट : दिल्ली पुलिस मे भ्रष्टाचार तेजी से पनपते जा रहा है दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट और सीबीआई के पास रिश्वत मांगने और लेने की शिक़ायत पहुंचने पर आएं दिन गिरफ़्तार कर रहे है। ताज़ा मामले मे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रोहिणी उतरीं थाने मे तैनात दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह को 40,000 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सब इंस्पेक्टर और एस एच ओ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू;
मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह के निर्देश पर आला अधिकारी ने सब इंस्पेक्टर विजय सिंह के अलावा उत्तरी रोहिणी थाना के एस एच ओ खालिद हुसैन को भी निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. खालिद हुसैन 1996 बैंच के इंस्पेक्टर है इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी तैनात तुगलक रोड थाने मे थी वहां से एक सप्ताह बाद ही उन्हें हटा दिया गया था. पुलिस अधिकारी का कहना है कि इंस्पेक्टरों पर तीन साल ही एस एच ओ बने रहने की पाबंदी लगाने से भ्रष्टाचार तेजी से पनपते जा रहें हैं।
थानों मे क्यों बढ़ रहा है भ्रष्टाचार ;
इंस्पेक्टर खालिद करीब कुछ माह हुए थे पुलिस अधिकारी का कहना है कि तीन साल की पाबंदी लगाने के कारण ही एस एच ओ इलाके की कानून व्यवस्था को सुधारने के बजाए दूसरे अन्य कामों मे लगे रहते हैं. इस पाबंदी को हटाने पर ही भ्रष्टाचार अंकुश लग पाएगा चार साल पहले इस तरह का नियम बनाने के बाद से ही दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार तेजी से पनपा है।
*👉बड़ी खबर : विदेशी सायबर ठगी गिरफ्तार, SNAPCHAT पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से करते थे दोस्ती*
पांच अगस्त को एक व्यक्ति ने सीबीआई मे शिकायत कर आरोप लगाया कि नार्थ रोहिणी थाने मे तैनात सब इंस्पेक्टर विजय सिंह उनके चचेरे भाई को भी गिरफ्तार न करने और अग्रिम जमानत दिलाने में मदद करने के एवज में 50,000 रुपए रिश्वत मांग रहा है. बातचीत के बाद सब इंस्पेक्टर 40,000 रुपए लेने के लिए सहमत हो गया. इनकी शिकायत पर केस दर्ज कर सीबीआई ने पांच अगस्त को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया और एस एच ओ खालिद हुसैन का करीबी बताया जा रहा है।