15.750 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

रिपोर्टर – शशिकांत देवांगन, राजनांदगाँव । राजनांदगांव शहर के थाना बसंतपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रही महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिया ममता सतनामी, निवासी पुरैना, कबीर नगर, रायपुर को रविवार को गुरुद्वारा चौक, राजनांदगांव के पास से पकड़ा गया। उसके पास से 15.750 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पूर्व में हो चुकी थी मुख्य आरोपी के साथ कार्रवाई इससे पहले 18 जून 2025 को आरोपी ममता सतनामी अपने साथी मिलन मोहबे (निवासी – पुरानी काशी नगर, रायपुर) के साथ जीई रोड, बर्फानी मंदिर के सामने गांजा लेकर खड़ी थी। पुलिस ने घेराबंदी कर मिलन मोहबे को गिरफ्तार किया था और उसके पास से कुल 34.750 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹3.40 लाख) बरामद किया गया था। उस दौरान महिला आरोपिया ममता मौके से फरार हो गई थी।
पुलिस द्वारा लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे पकड़ने में सफलता मिली, पूछताछ में किए अहम खुलासे। पूछताछ में ममता सतनामी ने बताया कि वह पूर्व में भी मिलन मोहबे के साथ रायपुर से राजनांदगांव गांजा लेकर आई थी और फिर से वही प्रयास कर रही थी। वह रायपुर से गांजा लेकर यहां ग्राहक की तलाश में पहुंची थी।
पुलिस ने आरोपी महिला को NDPS एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल वारंट पर महिला जेल, दुर्ग भेज दिया गया है।