टेमरी (नगपुरा) में हुये महिला के अंधेकत्ल का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

* टेमरी (नगपुरा) में हुये महिला के अंधेकत्ल का मुख्य आरोपी पकड़ाया…
* हत्या के बाद से फरार था आरोपी आकाश…
* घटना कारित कर डोगरगढ़ तथा तिरूअंनतपूरम में काटा फरारी…
* आरोपी ने नौकरी लगाने झाँसा देकर मृतिका से लिए थे रुपए…

दुर्ग: दिनांक 20/09/2025 को ग्राम टेमरी में अज्ञात महिला का पत्थर से कुचला शव मिलने की सूचना पर चौकी नगपुरा थाना पुलगांव में मर्ग क्रं. 87/2025 व अपराध क्र. 402/2025 धारा 103 बीएनएस कायम किया गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण, एफएसएल की टीम, थाना प्रभारी पुलगांव व टीम मौके पर पहुंची एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अज्ञात महिला के शव का शिनाख्त करने हेतु पतासाजी प्रारंभ की गयी।

पतासाजी के दौरान शव की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगडे पिता हरीशचंद ग्राम दादर हाल पोटिया चौक दुर्ग के रूप में हुई थी। उक्त प्रकरण में दिनांक 25/09/2025 को आरोपी 01. निर्भय जांगड़े उम्र 19 साल पता जालबांधा खैरागढ़ 02. जयदीप साहू उम्र 19 साल पता कातुल बोर्ड दुर्ग 03. मनीष बंजारे 19 साल पता आशा नगर दुर्ग 04. पवन कुमार सिंह पता कातुल बोर्ड भिलाई 05. हेमलता बंजारे कातुल बोर्ड भिलाई 06. विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया था।

प्रकरण का मुख्य आरोपी आकाश बघेल उर्फ मोनू पिता बिसहत बघेल उम्र 27 वर्ष कातुल बोर्ड हरिनगर जो घटना के बाद से फरार था। आरोपी वाटर फिल्टर प्लांट में कम्पयूटर आपरेटर के पद पर संविदा कर्मी था पूछताछ पर आरोपी ने बताया है कि यह गंगोत्री जागड़े से इसने चर्चा किया था कि अमन नाम का बड़ा अफसर इसके परिचित का है जो नगर पालिका नगर पंचायत में नौकरी लगवा देता है।

यादि किसी को नौकरी की आवश्यकता हो तो पद के हिसाब से 30 से 50 हज़ार के बीच में संविदा में नौकरी लग जाएंगी और यह अपने दूसरे मोबाईल से अमन बन कर गंगोत्री जांगड़े को फोन कर यह विश्वास दिलाता था कि आप पैसा आकाश के एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दो नौकरी लग जाऐगी। दिनांक 20/09/2025 को चरौदा में आकाश द्वारा इन्टर यू आयोजित होने की जानकारी दी गई थी।

गंगोत्री ने आकाश के बारे में अपनी परिचित को कहा था कि अगर 20/09/2025 को संबंधित विभाग में इन्टरव्यु नहीं हुआ तो आकाश और अमन नाम के व्यक्ति के विरूद्ध शिकायत कर देगी।

आकाश को इस बात की जानकारी होने पर निर्भय जांगड़े को गंगोत्री की हत्या करने के लिए एक लाख रूपये की सुपाड़ी दिया। पैसा का रकम निर्भय के छ०ग० राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड के एकाउन्ट में ट्रांसफर किया। दिनांक 19/09/2025 को मृतिका को आकाश व निर्भय खाना खिलाने के नाम पर ग्राम टेमरी ले गए।

निर्भय ने अपना बेल्ट निकाला गले में फँसा दिया और आकाश ने गंगोत्री को पटक दिया । दोनों ने मिलकर बेल्ट तथा चुनरी से गंगोत्री का गला घोट कर हत्या कर दिये मृतिका की पहचान छुपाने उसके चेहरे को पत्थर से पटक कर विकृत कर दिये घटना के बाद मौके से दोनों आरोपी फरार हो गये थे।

मुख्य आरोपी आकाश डोगरगढ़ मेले में एवं तिरूअंतपूरम में हेमलता बंजारे के कहने पर फरारी काटा था, जो दुर्ग आने पर रेल्वे स्टेशन के पास से पकड़ा गया है। मुख्य आरोपी आकाश बघेल उर्फ मोनू को आज दिनांक 29/09/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!