धमधा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 24 घंटे में ठगी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
धमधा पुलिस का बड़ा खुलासा: किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 1.20 लाख की ठगी करने वाली दामिनी मानिकपुरी गिरफ्तार

धमधा। थाना धमधा पुलिस ने ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने खुद को एम्स अस्पताल की नर्स बताकर एक महिला से उसके बीमार पुत्र का इलाज कराने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए थे।
पुलिस के अनुसार, ग्राम तुमाकला निवासी असनी बाई निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी रिश्तेदारी में आई दामिनी मानिकपुरी, निवासी स्टेशन मरोदा, वार्ड नं. 19, पटेल पारा, मरोदा भिलाई, थाना नेवई, जिला दुर्ग ने अपने आप को एम्स की नर्स बताते हुए 13 वर्षीय पुत्र के किडनी ट्रांसप्लांट का झांसा दिया।
इस दौरान आरोपी ने नगद 10,000 रुपये, फिर 75,000 रुपये और ऑनलाइन 35,000 रुपये लेकर कुल 1.20 लाख रुपये हड़प लिए। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपये नकद और बैंक पासबुक जब्त की है।
आरोपिया द्वारा दिए गए दोनों चेक बैंक में बाउंस हो जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने त्वरित जांच कर आरोपी को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया।
👮♂️ आरोपी का नाम:
दामिनी मानिकपुरी, निवासी स्टेशन मरोदा, वार्ड नं. 19, पटेल पारा, मरोदा भिलाई, थाना नेवई, जिला दुर्ग।