ऑपरेशन प्रयास अंतर्गत मिली बड़ी सफलता-आँधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर गिफ्तार

सक्रिय नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम से हथियार एवं नक्सली दस्तावेज जप्त

*➡️ऑपरेशन प्रयास अंतर्गत मिली बड़ी सफलता-आँधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर गिफ्तार*
*➡️माओवादियों से मुठभेड़ में खुर्सेखुर्द जंगल से नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम को हथियार सहित पुलिस ने जिंदा पकड़ा।*
*➡️श्रीकांत पुनेम वर्तमान में माओवादी संगठन डी.वी.सी मेम्बर एवं आँधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर*
*➡️सक्रिय नक्सली कमांडर से हथियार एवं नक्सली दस्तावेज जप्त ।*
*➡️डीआरजी-आईटीबीपी की संयुक्त कार्यवाही से नक्सली संगठन की टूटी कमर*
*➡️पुलिस पार्टी पर नक्सलियों की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली कमांडर गिरफ्तार, फरार नक्सलियों की खोज में जंगल में सर्चिग की गई तेज*


राजनांदगांव (शशिकांत सनसनी की रिपोर्ट ): श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक शांडिल्य (आईपीएस) के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री वाय. पी. सिंह (आईपीएस) महोदय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रयास के तहत नक्सल विरोधी कार्यवाही संपन्न दिनांक 06.08.2025 को थाना मदनवाड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुर्सेकला, कुर्सेखुर्द के जंगल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर एरिया डोमिनेशन एवं सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही की गई।

*👉बड़ी खबर : विदेशी सायबर ठगी गिरफ्तार, SNAPCHAT पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से करते थे दोस्ती*

इस अभियान हेतु थाना मानपुर से डी.आर.जी. के 27 जवानों का बल, थाना मदनवाड़ा से ITBP 27वीं वाहिनी डी कंपनी के सहायक कमांडेंट श्री बलवीर सिंह के नेतृत्व में 30 जवानों का बल तथा कैंप बसेली से ITBP 44वीं वाहिनी ई कंपनी के बल सहित कुल संयुक्त बल रवाना हुआ।

सुरक्षाबल जैसे ही आमाटोला की ओर से खुर्सेकला होते हुए खुर्सेखुर्द की ओर बढ़ रहे थे, तभी लगभग 04:00 बजे सशस्त्र माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया।

नक्सलियों ने जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग प्रारंभ कर दी। सुरक्षाबल द्वारा आत्मरक्षा एवं जवाबी कार्यवाही करते हुए मोर्चा संभाला गया और जंगल में नक्सलियों की घेराबंदी की गई।

*👉बड़ी खबर : नक़ली “जाॅनसन एंड जाॅनसन” कंपनी का दिल्ली पुलिस ने किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट सहित 06 आरोपी गिरफ्तार* 

घने जंगल का फायदा उठाकर अधिकांश नक्सली भाग निकले। मौके पर की गई सघन तलाशी के दौरान एक नक्सली को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम श्रीकांत पुनेम उर्फ सुकनाम पुनेम, निवासी ग्राम सावनार, थाना गंगलूर, जिला बीजापुर बताया।

*👉यह भी पढ़े : मोहला-मानपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जंगल में रुक-रुक कर चली फायरिंग

उक्त नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन डी.वी.सी मेम्बर एवं वर्तमान में आँधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर होना स्वीकार किया। घटना थाना मदनवाड़ा क्षेत्र का होने से मदनवाडा में नक्सलियों के विरुद्ध 109 (1) भारतीय न्याय संहिता 25,27 आर्म्स एक्ट, एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 10, 13, 38(2) 39(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम उर्फ सुखनाम पुनेम को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!