राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही – 70 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर – शशिकांत सनसनी राजनांदगांव छत्तीसगढ़

थाना बसंतपुर पुलिस ने प्रार्थी और पीड़ित से उनके पुत्र-पुत्री को उच्च पदों पर नौकरी लगवाने और एम्स अस्पताल रायपुर में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी – उत्तम गौतम टण्डन पिता स्व. गौतम टण्डन, उम्र 45 वर्ष, निवासी सिंधी कॉलोनी, राजनांदगांव।

मामले का विवरण:
आरोपी ने प्रार्थी से पुत्र को डिप्टी कलेक्टर एवं नायब तहसीलदार की नौकरी लगाने के नाम पर ₹35 लाख और अन्य पीड़ित से एक बच्चे को कृषि विस्तार अधिकारी तथा दूसरे को एम्स रायपुर में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर ₹35 लाख, कुल ₹70 लाख लिए।

ठगी के बाद आरोपी ने पीड़ितों को व्हाट्सऐप के माध्यम से फर्जी नियुक्ति पत्र भेजे।

रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्र. 330/2025, धारा 420, 467, 468, 471 भादवि दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी की कार्यवाही:

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश की गई।

सूचना के आधार पर आरोपी को ग्राम सांगिनकछार से हिरासत में लेकर पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।

विवेचना में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच जारी है।

टीम में योगदान:
निरीक्षक एमन साहू, उनि देवादास भारती, आरक्षक कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी, मुंजलाल ठाकुर, मोहसीन खान एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!