वीडियो कॉल कर फांसी पर झूल गई राधीका, आखिर क्यों ?, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर के किसी ब्युटी पार्लर में करती थी काम, कोरबा के 15 ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती राधीका साहू

कोरबा-CRIME NEWS : जिले में एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है,जहां पंपहाउस क्षेत्र में रहने वाली राधीका साहू के द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है,कि फांसी लगाने के दौरान उसने किसी को वीडियो कॉल किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*👉यह भी पढ़े : कड़ी मेहनत और हौसले से IAS बनने की राह पर रखी, पैरो से लिखकर कर रही पढाई*
आपको बतादें कि कोरबा के 15 ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतका का नाम राधीका साहू है, जो बिलासपुर के किसी ब्युटी पार्लर में काम किया करती थी। बताया जा रहा है, कि राधीका कुछ दिन पहले ही कोरबा स्थित अपने घर पर आई हुई थी। पूछताछ में पता चला है, कि दोपहर के वक्त उसने किसी को वीडियो कॉल किया फिर फांसी के फंदे पर झूल गई।
जिस वक्त उसने अपनी ईहलीला समाप्त की उस वक्त घर पर उसकी मां और बड़ी बहन मौजूद थी। परिजनों को भी यह समझ नहीं आ रहा है, कि आखिर ऐसी क्या वजह थी, कि राधीका ने फांसी लगाकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है, जहां पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश का पीएम कराया फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।