चिखली थाना क्षेत्र में दो दिन से खूनी खेल, एक की हत्या – कई घायल, गाड़ी फूंकी

शशिकांत सनसनी, राजनांदगांव । राजनांदगांव जिले के चिखली थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन खूनी खेल जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद में राकेश ढीमर (45 वर्ष) की हत्या कर दी गई। वहीं एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जबकि एक अन्य युवक के सिर पर वार कर उसे भी घायल किया गया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चिखली थाना पुलिस की लापरवाही से हालात बिगड़े हैं। कल तक जिस पुलिसिंग की सराहना की जा रही थी, वहीं आज हालात बेकाबू हो गए। वहीं बताया जा रहा है कि नवागांव और आसपास के इलाकों में लगातार नशीली वस्तुओं की खुलेआम बिक्री हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की अनदेखी ही इस बड़ी वारदात का कारण बनी है।