पाटन : घोरारी में अवैध शराब निर्माण पर रानीतराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रानीतराई पुलिस की बड़ी छापामार कार्रवाई : घोरारी में अवैध शराब निर्माण पर छापा, 30 लीटर महुआ शराब और 5 क्विंटल लाहन जब्त

पाटन / रानीतराई : दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरारी में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 लीटर महुआ शराब एवं 5 क्विंटल महुआ लाहन जब्त किया है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत ₹31,000 आंकी गई है। वही पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश अभी जारी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घोरारी के बंधिया तालाब के आसपास अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना रानीतराई पुलिस टीम द्वारा आज शनिवार को क्षेत्र में सघन रेड कार्यवाही की गई। छापे के दौरान पुलिस के पहुंचते ही दो व्यक्ति तीन जरीकेनों में भरी महुआ शराब को तालाब में फेंककर भाग निकले।
यह भी पढ़े : बालोद जिला स्वास्थ्य विभाग को मिला “जर्जर गाड़ी” से छुटकारा, मिली चार नई- बोलेरों
यह भी पढ़े : सोमवार 28 जुलाई को टोलाघाट में शिवभक्तों का होगा अद्वितीय महासंगम -जितेंद्र वर्मा
वही मौके से लगभग 30 लीटर तैयार महुआ शराब के साथ ही 50 कट्टों में भरा लगभग 5 क्विंटल महुआ लाहन बरामद किया गया। यह लाहन शराब निर्माण हेतु तालाब में डुबाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से बरामद शराब एवं लाहन को जब्त करते हुए फरार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
रानीतराई थाना प्रभारी श्री कुर्रे ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गांव-गांव में निगरानी और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।