नया मोबाइल नहीं मिलने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला

शशिकांत सनसनी, धमतरी । आज के दौर में मोबाइल सिर्फ शौक नहीं, ज़रूरत बन चुका है। लेकिन जब ये ज़रूरत जुनून में बदल जाए… तो अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी बानगी छत्तीसगढ़ के धमतरी में देखने को मिली। जहाँ 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने नया मोबाइल न मिलने पर खुदकुशी कर ली। मामला बेहद चौंकाने वाला है।
यह घटना धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के साकरा गांव की है। यहां रहने वाले किसान दिनेश साहू का 17 वर्षीय बेटा प्रियांशु साहू, जो 11वीं कक्षा का छात्र था, उसने नया मोबाइल दिलाने की ज़िद की थी। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए मां-बाप ने समझाया कि फसल कटने के बाद मोबाइल दिला देंगे… लेकिन प्रियांशु ने गुस्से में आकर अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।
दिनेश साहू, मृतक के पिता ने बताया कि, “बेटा बार-बार मोबाइल के लिए जिद कर रहा था… हमने समझाया कि बाद में दिला देंगे… पर उसने बात नहीं मानी।” वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्कूल टीचर्स और दोस्तों का कहना है कि प्रियांशु पढ़ाई में अच्छा था और भविष्य में मोबाइल की दुकान खोलने की बात करता था।
शांति पटेल, स्कूल टीचर ने बताया कि , “वह पढ़ाई में अच्छा था… कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेगा…” नकुल कुमार, दोस्त: – “हम सब बहुत दुखी हैं… यकीन नहीं हो रहा…” सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।
शैलेन्द्र कुमार पांडेय, एसडीओपी नगरी – “हमें सूचना मिली… पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगे की जांच जारी है…” एक मोबाइल न मिल पाने पर एक होनहार छात्र की ज़िंदगी खत्म हो गई। ये घटना हर माता-पिता के लिए एक चेतावनी है… ज़रूरत है बच्चों को सही दिशा देने की, उन्हें तकनीक की लत से बचाने की… वरना यही लत, जीवन की सबसे बड़ी कीमत बन सकती है।