थाना बसंतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

धोखाधड़ी के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

आरोपी द्वारा विभिन्न स्थानों की दूसरे व्यक्तियों की जमीन को अपना बताकर प्रार्थी के साथ 27 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय किया गया था।
जमीन बिक्री के नाम पर प्रार्थी से कुल 06 लाख रुपये बयाना के रूप में लिए गए। शिकायत प्राप्त होते ही बसंतपुर पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल वारंट मिलने पर जेल दाखिल किया गया।

आरोपी का विवरण

नाम: सईद खान पिता रशीद खान
उम्र: 35 वर्ष,निवासी: सहदेव नगर, राजनांदगांव,थाना: बसंतपुर, जिला राजनांदगांव
मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी ने थाना बसंतपुर में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मकान निर्माण हेतु जमीन खरीदने के लिए तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी सईद खान से हुई, जिसने स्वयं को प्रॉपर्टी डीलर बताया और अपने नाम से लखोली क्षेत्र में जमीन होना बताया।

आरोपी ने—1. लखोली स्थित 5000 वर्गफुट भूमि का सौदा 27,50,000 रुपये में तय कर प्रार्थी से 3 लाख रुपये बयाना राशि ली।

2. बाद में रामनगर स्थित 5000 वर्गफुट भूमि को भी अपना स्वामित्व बताकर उतनी ही कीमत में सौदा तय किया और पुनः 3 लाख रुपये बयाना लिया।

कुछ समय बाद प्रार्थी को जानकारी मिली कि आरोपी ने दूसरे व्यक्तियों की भूमि को अपना बताकर कुल 6 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की है।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 549/25 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्यवाही
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए—
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.)
अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.),सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक
के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर उसे जेल दाखिल किया गया।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी/कर्मचारी

निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर,सउनि गोवर्धन देशमुख,प्र.आर. दीपक जायसवाल,आरक्षक प्रवीण मेश्राम
आरक्षक आशीष मानिकपुरी,आरक्षक कुश बघेल,आरक्षक अतहर अली,इन सभी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!