दिल्ली पुलिस ने की जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के नक़ली प्रोडक्ट वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफतार
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के नक़ली प्रोडक्ट बनाने वाला गैंग गिरफ्तार

*दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के नक़ली प्रोडक्ट बनाने वाला गैंग गिरफ्तार*
दिल्ली : (नरेश शर्मा की रिपोर्ट) दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के नक़ली प्रोडक्ट बनाकर सफाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफतार किया है आरोपी पानीपत हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे।
आरोपी हिमाचल और हरियाणा के जींद में वेयरहाउस भी बना रखें थे और पानीपत मे आरोपी जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी के नक़ली बाॅक्स तैयार करते थे फिर उन्हें ट्रेन ज़रिए जींद से हिमाचल व उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया करते थे और उत्तर प्रदेश से ही पूरे देश मे नक़ली प्रोडक्ट की सप्लाई किया करते थे।
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है और हिमाचल प्रदेश में जींद में छापेमारी की जिसके बाद वहां से दो आरोपियों को गिरफतार किया गया है. आरोपी एक मेडिकल स्टोर भी चलता था और पानीपत मे वेयर हाउस भी बना रखा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बार इस मामले को लेकर 6 आरोपियों को गिरफतार किया है. जिनके पास से “जाॅनसन एंड जाॅनसन” (Johnson & Johnson) कंपनी के नक़ली प्रोडक्ट भी बरामद किए गए हैं।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ मे जुटी है और यह पता लगाने में लगे है की देश भर मे आरोपियों के संपर्क किस किस राज्य मे है उनकी सप्लाई कहा कहा की जा रही है क्योंकि “जाॉनसन एंड जाॅनसन” (Johnson & Johnson) कंपनी बहुत बड़ी है और उसके नाम पर इस तरह जलसाजी कर लोगों को नक़ली प्रोडक्ट बेचा जा रहा है फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।