विदेशी सायबर ठगी गिरफ्तार, SNAPCHAT पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से करते थे दोस्ती

राजनांदगांव जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, "अन्तर्राष्ट्रीय सायबर ठगों को गिरफ्तार कर भेजे सलाखों के पीछे

*राजनांदगांव जिला पुलिस की साइबर सेल व पुलिस चौकी चिचोला की संयुक्त टीम ने दिल्ली से तीन अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 1.23 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल कि है* 

रिपोर्टर – शशिकांत देवांगन राजनांदगाँव छत्तीसगढ़
दिनांक :
07अगस्त 2025 ये नाइजीरियन एव दक्षिण अफ्रीका के युवक स्नेप चैटप पर फेक अकॉउंट बनाकर युवती और महिलाओ से दोस्ती करते थे और अपने आप को खुद को विदेशी डॉक्टर/व्यापारी बताकर महंगे गिफ्ट और पाउंड भेजने का झांसा देने के काम के साथ पर “Drkendrick24” और “collins leo25” जैसे फर्जी अकाउंट बनाकर संपर्क करते थे।

*👉बड़ी खबर : नक़ली “जाॅनसन एंड जाॅनसन” कंपनी का दिल्ली पुलिस ने किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट सहित 06 आरोपी गिरफ्तार* 

*👉यह भी पढ़े : 13 सितंबर को लगेगा “नेशनल लोक अदालत” प्रधान जिला न्यायाधीश ने ली बैठक*

वही “पार्सल एयरपोर्ट पर कस्टम में फंसा है” कहकर कस्टम फीस के नाम पर पैसे ऐंठना का झांसा देते थे और राजनांदगाव जिले के एक महिला से ₹1,23,700/- की ठगी हुई थी, जिस पर अपराध दर्ज किया गया था।

बाईट 1- मोहित गर्ग, एस पी राजनांदगाँव 

 

आरोपी, SNAPCHAT पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें विदेश से गिफ्ट व विदेशी मुद्रा भेजने का लालच देकर ठगी करते थे,इसी राजनांदगाव जिले के चिचोला थाना छुरिया कि महिला से ठगी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई जहाँ पुलिस ने सायबर सेल के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपियों के नाम इस प्रकार है।

*👉यह भी पढ़े : मोहला-मानपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जंगल में रुक-रुक कर चली फायरिंग

*👉यह भी पढ़े : “मां भरोसा पक्का है” भजन से, शंकर साहनी फिर जीतेंगे भक्तों दिल*

⬇️ये है अंतर्राष्ट्रीय ठगी जिसे गिरफ्तार करने में राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
1. स्टीफन उर्फ लक्की डेडन जो (30 वर्ष) – मूल निवासी: आइवरी कोस्ट (द. अफ्रीका)
2. किंग्सले पिता जोसेफ (35 वर्ष) – मूल निवासी: नाइजीरिया
3. जॉर्ज चुक्चुमेका – मूल निवासी: ओनित्शा, नाइजीरिया को जनकपुरी और उत्तम नगर (नई दिल्ली) गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से
02 नग लैपटाप, 14 नग एण्ड्राईड मोबाईल, 6 नग की-पेड मोबाईल सेट, 05 नग बंद मोबाईल कुल 25 नग मोबाईल एवं 05 नग एटीएम कार्ड, 32 नग सिम जप्त कर अन्तर्राष्ट्रीय सायबर ठगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में एक बड़ी सफलता हासिल कि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!