67 साल के बुजुर्ग ने 26 साल की प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला?

शशिकांत सनसनी, धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ मगरलोड इलाके के हसदा गाँव मे खून की होली खेली गई है। गाँव मे जिसने भी सुना उनकी रुह कांप उठी । यहाँ रहने वाले एक 67 साल के बुजुर्ग को गाँव मे रहने वाली एक 26 साल की महिला से मोहब्बत हो गया है…मोहब्बत के दौरान बुजुर्ग महिला के चरित्र को लेकर शंका करता था…और इसी बात हो लेकर बुजुर्ग ने अपनी प्रेमिका को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी…बीच बचाव करने आये महिला के 5 साल के बेटे को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस में मामला दर्ज होते ही आरोपी को ढूंढ निकाला।
दरअसल, यह पूरी वारदात मगरलोड इलाके के करेली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हसदा गाँव की है…जहाँ 23 अगस्त की रात एक ऐसी वारदात हुई…जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया…गाँव मे रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग जगन्नाथ जांगड़े जो गाँव मे रहने वाली एक महिला पुष्पलता मार्कण्डेय से मोहब्बत करने लगा था…दोनो के बीच कुछ महीनों तक प्रेम प्रसंग चल रहा था…इस बीच बुजुर्ग ने अपनी प्रेमिका के चरित्र को लेकर शंका करने लगा…23 अगस्त की रात बुजुर्ग महिला के घर घुस आया और गुस्से में आकर महिला के ऊपर चरित्र शंका को लेकर अपनी प्रेमिका पुष्पलता मार्कण्डेय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया….जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई…वही घर मे मौजूद महिला का 5 साल का बेटे जब अपनी माँ को बचाने को कोशिश कर रहा था…उसे भी आरोपी बुजुर्ग ने चाकू से हमला कर दिया….जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया
दोनो को मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया…वही जब गाँव वालों को हत्या की जानकारी लगी तो…इसकी सूचना पुलिस को दी….पुलिस मौके पर पहुँचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…वही महिला के बेटे जिसकी सांस चल रही है…उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है…जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है…इधर पुलिस ने फरार चल रहे बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग का महिला पुष्पलता मार्कण्डेय के साथ कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था…और आरोपी अपनी प्रेमिका पर चरित्र को लेकर शंका करता था…इसी वजह से उसकी हत्या कर दी…पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है…..।
वही बताया ये भी जा रहा है कि, मृतक महिला का पति पिछले एक साल से जेल में बंद है…महिला और उसके 5 साल के बेटे के साथ घर मे रहती थी…और अपना जीवनयापन कर रही थी…इस बीच महिला और 67 साल के बुजुर्ग का प्रेम प्रसंग चल रहा था…बुजुर्ग ने महिला हत्या इसलिए कि महिला का किसी और के साथ चक्कर चल रहा था…अब महिला की मौत हो चुकी है…पति और प्रेमी जेल में है….और इन सबके बीच 5 साल के बेटे को इस समय अस्पताल की दहलीज में साँसे गिन रहा है…उसकी परवरिश की चिंता आखिर कौन करेगा….यह बड़ा सवाल है…..।