स्वतंत्रता दिवस से पहले दो शीर्ष नक्सली लीडर “विजय रेड्डी और लोकेश सलामे” ढेर,
90 लाख रुपये और 26 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर करने मोहला-मानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

स्वतंत्रता दिवस से पहले मोहला-मानपुर पुलिस को बड़ी सफलता, दो शीर्ष नक्सली लीडर मुठभेड़ में ढेर।
मोहला-मानपुर : घटना थाना मदनवाड़ा क्षेत्र के बंडा पहाड़ में हुई। मोहला-मानपुर जिला पुलिस और डीआर जी फोर्स को स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी सफलता मिली है। आपको बतादें कि थाना मदनवाड़ा और सीतागांव क्षेत्र के बंडा पहाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 90 लाख रुपये के इनामी नक्सली विजय रेड्डी और 26 लाख रुपये के इनामी लोकेश सलामे को मार गिराया। यह मुठभेड़ भारी बारिश के बीच करीब 5 से 6 घंटे चली। वही मुठभेड़ स्थल से इंसास रायफल, .303 रायफल, कपड़े, दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुआ है।
*यह भी पढ़े👉 : डबल इंजन सरकार की खुली विकास की पोल—ग्रामीणों ने खुद बनाया बांस का पुल*
जिले को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान जारी है।
सूचना मिली थी कि स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी वारदात की साजिश रचने के लिए नक्सली बंडा पहाड़ इलाके में डेरा डाले हुए हैं।
इस पर मोहला-मानपुर जिला पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने बारिश में ही घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ना शुरू किया।
पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब पुलिस ने दिया। करीब 5 से 6 घंटे चली इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बड़े नक्सली लीडरों को ढेर कर दिया।
*यह भी पढ़े👉 : स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत “स्वच्छता संगम” (स्वच्छता सम्मान) में नगर पंचायत पाटन को मिला दूसरा स्थान*
वही घटनास्थल से दो शवों के साथ एक इंसास रायफल, एक .303 रायफल, कपड़े, दवाइयां और दैनिक उपयोग के अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सली विजय रेड्डी (60) के खिलाफ 42 और लोकेश सलामे के खिलाफ 37 मामले दर्ज थे। इस कार्रवाई से नक्सलियों में हड़कंप मच गया है।