प्रेमिका को मिलने बुलाकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट… जानिए पूरा मामला ?

सक्ती । छत्तीसगढ़ राज्य के सक्ती जिले में प्रेम (Love) के नाम पर खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। बीते रविवार को एक युवती का शव उसके घर से कुछ कदमों की दूरी पर मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गया। और जब पुलिस जांच में जुटी, तो सामने आया कि युवती के पुराने प्रेमी (आशिक) ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी (प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती क्षेत्र के जाजंग गांव में बीते रविवार को युवती की लाश मिली थी। युवती का शव उसके घर से कुछ कदमों की दूरी पर मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही सक्ती पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची । इस दौरान जांच में पुलिस को आरोपी रेशम सिदार और युवती के संबंधों के बारे में जानकारी मिली। वहीं साइबर टीम की रिपोर्ट भी उसी की तरफ इशारा कर रही थी। पुलिस की टीम ने देर न करते हुए तुरंत आरोपी की खोजबीन शुरू की और रायगढ़ से उसे गिरफ्तार किया। जब आरोपी से पूछताछ की गई, तो पहले वह गोलमोल जवाब देकर बचने का प्रयास कर रहा था, वहीं कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने सारी सच्चाई उगल डाली।
आरोपी ने बताया कि, मृतिका से उसका पुराना प्रेम संबंध था, मगर किसी दूसरे युवक से भी संबंध रखने लगी थी। और इसी बात को लेकर वह उसे जान से मारने की प्लान बना रहा था। शनिवार की रात आरोपी रेशम लाल सिदार युवती से मिलने पहुंचा, जहां पहले तो दोनों ने आपस में शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद आरोपी ने युवती को दूसरे युवक से संबंधों को लेकर उसके साथ विवाद शुरू कर दिया और सुनियोजित तरीके से उसे सुनसान जगह में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने युवती की लाश उसके पड़ोसी के बाड़ी में घसीटकर फेंक दी और उसका मोबाइल और कपड़े छिपा दिए और गांव से रायगढ़ चला गया ताकि कोई उस पर शक न कर सके, मगर पुलिस की जांच में उसकी चालाकी काम नहीं आई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी रेशम लाल सिदार को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।