राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही सोशल मीडिया वीडियो पर त्वरित संज्ञान, लापरवाह वाहन चालकों पर किया FIR दर्ज
06 वाहन मालिकों/चालकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही
सोशल मीडिया वीडियो पर त्वरित संज्ञान, लापरवाह वाहन चालकों पर किया FIR दर्
🔹 सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर वायरल वीडियो के आधार पर वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
🔹 पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नाबालिग बच्चों की काउंसलिंग की गई।
🔹 लोक मार्ग पर लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाते पाए गए वाहन चालक।
🔹 06 वाहन मालिकों/चालकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
🔹 कार रेंटल प्रतिष्ठानों की भी जांच की गई।
🔹 घटना में प्रयुक्त 05 वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
🔹 वाहन में सवार नाबालिग बच्चों एवं उनके परिजनों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए आवश्यक समझाइश दी गई।
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 30.12.2025 को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे संज्ञान में लेते हुए जांच की गई। वीडियो में निम्न वाहनों के चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए लोक मार्ग पर उतावलेपन व खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए गए—

क्रेटा – CG 04 QJ 9800,जिप्सी – RJ 14 C 1151,जिप्सी – PB 47 D 6347
स्कॉर्पियो – CG 04 PC 6347,क्रेटा – CG 08 AM 5001,कार – CG 04 HQ 2762
वाहनों में सवार कुछ नाबालिग बच्चे वाहन के अंदर एवं बाहर खतरनाक तरीके से स्टंट/डांस करते दिखाई दिए। इस प्रकार वाहन चालकों एवं मालिकों द्वारा नाबालिग बच्चों को बैठाकर लापरवाहीपूर्वक व खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर आम नागरिकों की जान को खतरे में डाला गया।
उक्त कृत्य पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 611/2025, धारा 281, 285 भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 182(1)(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन पर निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी बसंतपुर) एवं यातायात निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही की गई।
05 वाहनों के चालकों एवं मालिकों से पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। प्रकरण में 01 अन्य वाहन चालक की गिरफ्तारी शेष है।
नाबालिग बच्चों एवं परिजनों को दी गई समझाइश
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा नाबालिग बच्चों की पृथक से काउंसलिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई। बच्चों को जिम्मेदार नागरिक की सिविक रिस्पॉन्सिबिलिटी निभाने एवं भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न करने की समझाइश दी गई।
अभिभावकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं की संभावनाओं से अवगत कराते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दी गई।
राजनांदगांव पुलिस की अपील
राजनांदगांव पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि कहीं भी नियम विरुद्ध वाहन संचालन अथवा जोखिमपूर्ण गतिविधि संज्ञान में आए, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके।
राजनांदगांव पुलिस भविष्य में भी ऐसे जनसहयोग की अपेक्षा करती है तथा उन सभी नागरिकों का धन्यवाद करती है, जिनके माध्यम से यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी बसंतपुर), निरीक्षक नवरतन कश्यप (यातायात प्रभारी), उप निरीक्षक देवादास भारती, आरक्षक कपिल श्रीवास्तव, कुश बघेल, प्रवीण मेश्राम, राजेश बंदेश्वर, रूपेन्द्र वर्मा एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


