बसंतपुर पुलिस की कार्रवाई : हुड़दंग करने वाले सहित दो वारंटी गिरफ्तार

बसंतपुर पुलिस की कार्रवाई : हुड़दंग करने वाला गिरफ्तार दो वारंटियों को भी दबोचा
राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने मोहल्ले में हुड़दंग करने वाले एक युवक को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसी अभियान के तहत दो फरार वारंटियों को भी पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा है।
थाना बसंतपुर प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर असमाजिक तत्वो पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।
इसी कडी में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व पर थाना क्षेत्रान्तर्गत परिशांत भंग कर मोहल्ले में हो-हुल्लड करने वाले अनावेदक संतोष मरकाम पिता स्व0 रामअवतार मरकाम उम्र 23 साल निवासी बसंतपुर के विरूद्व धारा 170, 126,135(3) बीनएसएसएस के तहत् कार्यवाही किया गया।
तथा अभियान के तहत् गिरफ्तारी वारंटी भागवत नेताम उर्फ पण्डा पिता स्व0 शेरसिंह नेताम उम्र 19 साल निवासी ढीमरपारा राजनांदगांव, तामेश्वर यादव पिता विजय यादव उम्र 22 साल निवासी बंगाली चाल राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी एवं अनावेदक को संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंटी एवं अनावेदक का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 किशोर यादव आरक्षक रूपेन्द्र साहू, राजेश्वर बंदेश्वर की सराहनीय भूमिका रही है।