गांजा बेचते रामायण यादव गिरफ्तार, नारकोटिक्स के तहत किया करवाई
आपरेशन विश्वास अन्तर्गत मिली धमधा पुलिस को सफलता

*आपरेशन विश्वास के अन्तर्गत सफलता*
*थाना धमधा क्षेत्र का मामला*
*आरोपी के कब्जे से लगभग 1100 ग्राम गांजा 16000/- रूपये का एवं बिक्री की रकम 21090/-रूपये कुल 37090/- रूपये बरामद*
*प्लास्टिक के झोला में गांजा रखकर अवैध रूप से किया जा रहा था बिक्री*
*आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
*मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी कार्रवाई*
दुर्ग: सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोबरा पेण्ड्री शिवनाथ नदी के पास राधाकृष्ण मंदिर के बाजू मंच में *रामायण यादव नामक व्यक्ति अवैध रूप से ग्राहकों को गांजा बिक्री कर अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा है।
उक्त सूचना पर तत्काल धमधा पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम रामायण यादव उम्र 41 वर्ष ग्राम दारगांव, धमथा का होना बताया गया।
व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी लेने पर एक पीले रंग के झोला में दो पारदर्शी झिल्ली में मादक पदार्थ गांजा एक झिल्ली में लगभग 800 ग्राम एवं दूसरी झिल्ली में पाउच में भरा गांजा लगभग 260 ग्राम कीमती 16000/- रूपये एवं बिक्री की रकम 21090/- रूपये कुल कीमती 37090/- रूपये होना पाया गया, जिसे विधिवत् जप्त किया गया ।
आरोपी के विरूद्ध थाना धमथा में अप.क. 129/2025, धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी कार्रवाई। उक्त कार्यवाही में सउनि राजेन्द्र कुमार बघेल, आर. शफीक मोहम्मद, अरूण चौहान एवं प्रशांत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
गिरफ्तारी आरोपी – रामायण यादव उम्र 41 वर्ष
ग्राम दारगांव, धमचा, जिला दुर्ग