पुरानी रंजिश को लेकर किया गया हत्या का प्रयास, आरेापी गिरफ्तार

मामला -थाना वैशाली नगर; बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से किया गया था हमला-एक आरेापी गिरफ्तार-फरार आरेापियों की पतासाजी जारी

CRIME NEWS/थाना वैशाली नगर : दिनांक 19. 7. 2025प्रार्थिया प्रीतम कौर उम्र 50 वर्ष साकिन कैम्प-1 छावनी ने दिनांक 15.07.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थियां के *पुत्र शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा को पुरानी रंजिश की बात को लेकर छोटा भाचा उर्फ राकेश, केश भुरू व उसके साथी द्वारा बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर षड़यंत्र कर हत्या करने की नियत से बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से मारपीट कर चोंट पहुंचाया गया ।रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप.क.र-220/25 धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस* पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

👉यह भी पढ़े : बेरहम पति और हैवान ससुराल वालों ने पार की क्रूरता की सारी हदें : पत्नी को जलाया, गर्म पानी में डुबोया…जाने क्यों ?

आरोपी *हेमंत कुमार ठाकुर 36 वर्ष कैंप 1 वैशाली नगर
आरोपी *हेमंत कुमार ठाकुर 36 वर्ष कैंप 1 वैशाली नगर

👉यह भी पढ़े :- नशे में धुत अधिकारी पहुंचे पंचायत भवन, जमकर किया हंगामा

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी । पतासाजी के दौरान *संदेही हेमंत ठाकुर* से पूछताछ करने पर पीड़ित शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा से पुरानी दुश्मनी होने से राकेश साहू उर्फ छोटा भांचा, केश भुरू और मयंक के साथ मिलकर दिनांक 14.07.2025 को बीएसपी हाई स्कूल के पीछे षड़यंत्र पूर्वक बुलाकर बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से मारपीट करना स्वीकार किया। आरोपी *हेमंत कुमार ठाकुर 36 वर्ष कैंप 1 वैशाली नगर* को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। शेष आरोपियों की पता तलाश जारी है।* उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!