अम्लेश्वर : प्रेमी ही निकला प्रेमिका की हत्यारा, प्रेमी से शादी करने प्रेमिका बना रही थी दबाव

2 दिनों तक गुमराह करने वाला अंतत: टूट कर किया अपना जुर्म कबूल, कहा शादी के लिए बना रही थी दबाव, दे रही थी जेल भेजने की धमकी

(संतोष देवांगन) अम्लेश्वर : राजधानी रायपुर में दिल दहला देने वाला एक वारदात सामने आई है, जहां प्रेमिका की हत्या का आरोपी उसका ही प्रेमी निकला। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी विवेक शेंड्रे (22 वर्ष), निवासी गीता नगर, थाना सरस्वती नगर, रायपुर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 31.01.25 को प्रार्थी गंगा के द्वारा अपनी भांजी कु.रचना सोना के अपने घर गीता नगर से कहीं चली गई है और नहीं मिल रही है कि सूचना पर तत्काल गुम इंसान दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया।

जिसकी सूचना तत्काल लाल उमेंद सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को दी गई। जिसमें मामले की गंभीरता और मामला महिला संबंधी होने से तत्काल आसपास के क्षेत्रों के फुटेज और तकनीकी आधार पर और आसपास के लोगों से बारीकी से पूछताछ कर गुम इंसान की बरामदगी और किसी अनहोनी घटना होती है तो कठोर से कठोर कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने उपरांत दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम तथा अमन कुमार झा, CSP आजाद चौक के मार्गदर्शन में तत्काल फुटेज और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ करने पर संदेही विवेक के ऊपर संदेह हुआ।

वहीं पूछताछ करने पर 2 दिनों तक गुमराह करते रहा जिससे लगातार पूछताछ किया गया अंतत: टूट कर अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि मृतिका रचना सोना से प्रेम सम्बन्ध था और मेरी शादी किसी और लड़की से हो रही थी जिस से नाराज थी और बार बार शादी करने का दबाव बनाती थी और नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी देती थी और बार बार मिलने बुलाती थी ।

जिससे परेशान होकर दिनांक 30.02.25 को दोपहर 1- 2 बजे के बीच हत्या करने की नीयत से प्लान बनाकर अनुपम गार्डन के पास बुलाया और अपने वाहन एक्टिवा में बैठाकर घूमने चलते है बोलकर थाना अमलेश्वर के खमहरिया के खार के एक झोपड़ी में ले गया जहां पर पुनः मृत्तिका के द्वारा शादी करने और शादी नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी। जिस से मौका देखकर दोनों हाथों से गला दबाया जिसके उसकी मृत्यु हो गई और वहां से भाग के आ गया। आरोपी की निशानदेही पर मृत्तिका के शव को अमलेश्वर के खमहरिया खार से बरामद किया गया और फॉरेंसिक की टीम से भी मौके पर प्रारम्भिक परीक्षण कराया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!