आत्मा हत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी गिरफ्तार

थाना पुरानी भिलाई की कार्यवाही

भिलाई : मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.09.2024 को शीतला पारा हथखोज में मोहल्ले के समिति वालो के द्वारा गणेश मूर्ति स्थापित किये थे जहाँ पर साउंड बाक्स पोंगा बजाते थे। शीतला पारा में ही धन्नूलाल साहू पिता स्व. जहरूराम साहू उम्र 55 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक धन्नूलाल साहू को हार्ट की परेशानी होने से गणेश पंडाल में बजाने वाले साउंड बाक्स एवं पोंगा को धीरे अवाज में बजाने के लिये बोलता था जिसकी बात को नही मानते थे।

वही मृतक धन्नूलाल साहू द्वारा आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा को दिनांक 11.09.2024 को अपनी हार्ट का बीमारी बताकर साउंड बाक्स पोंगा को धीरे बजाया करो बोलने पर गोल्डी वर्मा मृतक धन्नूलाल साहू को अपने कान में रूई डालकर घर में बैठ जाओ साउंड बाक्स पोंगा की आवाज को कम नहीं करूंगा बोला।

👉यह भी पढ़े : छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन दुर्ग जिला इकाई की बैठक संपन्न ; संगठन के विस्तार, पत्रकार हितों और सामाजिक सरोकारों पर हुआ सार्थक मंथन…

दिनांक 13. 09.2024 को फूलचंद धनकर डायल 112 को सूचना देने पर डायल 112 वाले आकर गोल्डी वर्मा को समझाकर चले गये थे उसके बावजूद भी तेज अवाज में पोंगा, साउंड बॉक्स बजाते थे। दिनांक 14.09.2024 के रात्रि करीबन 08.30 बजे गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा मृतक के दुकान के पास आकर बोला कि मेरे पास पोंगा बजाने का परमिशन है बोलकर पेपर मृतक के मुँह पर मारा और जो उखाड़ना है उखाड़ लो कहकर मारने पीटने के बात कहकर बोला, तब मृतक अपने परिवार वालो के साथ थाना आये और उसके पीछे गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा भी समिति वालो के साथ थाना आया, वही मोहल्ले वासियो के समझाईस पर दोनो पक्षो द्वारा आपस में समझौता पत्र थाना में देकर घर वापस चले गये।

बड़ी खबर 👉दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटर सायकल चोरी करने वाले “देवार” गिरोह का किया पर्दाफाश

कुछ समय बाद मृतक की तबियत खराब होते देखकर उपचार हेतु सनसाईन अस्पताल भिलाई-3 लाये डॉ० साहब से प्राथमिक उपचार करवाकर पुनः घर वापस चले गये। कि रात्रि करीबन 02.00 से 02.30 बजे के मध्य मृतक के घर के खिडकी के पास गाली गलौज सोर गुल की चिल्लाने की आवाज गोल्डी वर्मा की आई और मृतक अपने घर परिवार वालो के साथ अपने-अपने रूम में सो गये। दिनांक 15.09.2024 के सुबह 06.30 बजे मृतक की पत्नी श्रीमति सरस्वमी साहू उठी तो देखी मृतक बिस्तर पर नही था।

तब अपने पुत्र नेतराम साहू को बोली कि तोर पिता बिस्तर में नहीं है कहा है देखो तब इधर-उधर देखे तो *मृतक अपने घर के स्टोर रूम के कमरा में लोहे के एंगल में नाईलोन की रस्सी से अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर लटका झुला मिला। जिसकी रिपोर्ट भिलाई-3 थाना में किये पुलिस द्वारा शव पंचनामा जांच कार्यवाही के दौरान एक सुसाईट नोट मृतक के कमर में मिला, सुसाइड नोट में आरोपी गौरव वर्मा की प्रताड़ना की वजह से आत्महत्या करना लेख था।

👉छत्तीसगढ़ी वेशभूषा गहना जेवर संस्कृति के प्रति समर्पित “लक्ष्मी नाग” मिला परिवार और पति का साथ…

लिखावट को मृतक के दोनो पुत्र पहचान कर बताये कि मेरे पिता धन्नूलाल साहू का लिखावट है। मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतक धन्नू लाल साहू ने गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा के द्वारा प्रताडित करने से परेशान होकर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। सम्पूर्ण जांच पर आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा द्वारा मृतक धन्नूलाल साहू को आत्महत्या करने के लिये दुषप्रेरित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी एवं गवाहो से पूछताछ कर कथन लिया गया है वही सुसाईडल नोट जप्त किया गया है। जप्त सुसाईडल नोट का हस्तलिपि विशेषज्ञ से परीक्षण कराकर रिपोर्ट प्राप्त किया गया। प्रकरण सदर के आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा को तलब कर थाना लाया गया है प्रकरण एवं घटना के संबध में गवाहो के समक्ष पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किया एवं आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत दिनांक 14.07.2025 को 10.30 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दिया गया आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी का नाम :- गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा पिता डोमार सिंह वर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन शीतला पारा हथखोज वार्ड-2 पोस्ट सुरडुंग थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!