एस.टी. ज्वेलर्स के नाम से 1 करोड़ 53 लाख की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, बसंतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

शशिकांत सनसनी, राजनांदगांव । आरोपी ने प्रार्थी से व्यापार के नाम पर ₹1,53,60,067/- की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी से लगभग ₹30 लाख मूल्य की सोने की फुल्ली जप्त की। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल वारंट पर जिला जेल दाखिल किया गया।

आरोपी का विवरण –

  • नाम : सुरेन्द्र सिंह, पिता : स्व. अमरिक सिंह,उम्र : 57 वर्ष,निवासी : हरिओम नगर, प्रिसेस प्राईड, कमान नं. D-301, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव।

प्रार्थी ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2015 में उसकी मुलाकात मकाउ में संदीप सिंह राजपूत (निवासी हरिओम नगर, राजनांदगांव) से हुई थी। दोनों में जान-पहचान और मित्रता होने लगी। बाद में संदीप सिंह के पिता सुरेन्द्र सिंह ने प्रार्थी को एस.टी. ज्वेलर्स के नाम से व्यापार करने का प्रस्ताव दिया और प्रत्येक माह ₹2.5 लाख से ₹3 लाख तक लाभ देने का लालच दिया।

सुरेन्द्र सिंह के बार-बार कहने पर प्रार्थी ने अपने व अपनी माता के बैंक खातों (पंजाब नेशनल बैंक एवं पंजाब एण्ड सिंध बैंक) से दिनांक 06.09.2021 से 30.10.2023 तक विभिन्न खाताधारकों को ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की। इस तरह आरोपीगणों ने प्रार्थी से ₹1,53,60,067/- की ठगी की। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 371/2025, धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन पर तत्काल कार्रवाई हेतु आदेश प्राप्त हुए। थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की पतासाजी कर सुरेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट प्राप्त कर उसे जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

इस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही – निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी बसंतपुर) उनि देवादास भारती,म.प्र.आर. सीमा जैन,आरक्षक कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी, मोहसिन खान,एवं अन्य स्टाफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!