मतदान दल पर हमला करने वाले 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने किया पूर्व सरपंच को गिरफ्तार

कांकेर । पंचायत चुनाव (2025) के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले के पुसवाड़ा गांव में मतदान दल पर हमला करने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने इस घटना में पूर्व सरपंच समेत 40 से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। जिसके साथ ही मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव में हार से नाराज सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान दल और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वहीं इस हमले में कई पुलिस जवान भी घायल हुए थे। इस घटना को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।