मध्यप्रदेश निर्मित शराब पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर लगाकर बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिक्री से पहले ही पुलिस ने कर दिया अवैध शराब नेटवर्क का भंडाफोड़

 

नकली स्टीकर, लेबल व उपकरण जप्त, विस्तृत पूछताछ जारी।

मुख्य आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के 04 प्रकरण दर्ज।

पुलिस करेगी ऑर्गेनाइज्ड क्राइम की धराओ के तहत इन्वेस्टीगेशन।

राजनांदगांव पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिक्री से पहले ही एक संगठित शराब रैकेट का पर्दाफाश किया है। मध्यप्रदेश निर्मित नॉन ड्यूटी पेड शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की पूरी तैयारी थी, लेकिन डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल की सतर्कता से यह साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, नकली स्टीकर, लेबल और नकद रकम जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 17 दिसंबर 2025 को राजनांदगांव पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली कि ग्राम मुसराखुर्द, शीतला मंदिर के पास स्थित एक मकान में अवैध शराब का भंडारण कर बिक्री की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ थाना पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल मौके पर दबिश दी गई।

मौके से पुलिस ने 161 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की और 187 नग बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की, कुल 62.64 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की। शराब के पौव्वों पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर लगाए गए थे, जबकि ढक्कनों पर मध्यप्रदेश आबकारी की सील पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि शराब को अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में खपाने की पूरी योजना बनाई गई थी।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बीरबल वर्मा और चन्द्रकांत उर्फ सोनू सेन को मौके से हिरासत में लिया। पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपी राजपाल सिंह भाटिया, निवासी देवरी, महाराष्ट्र को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नकली स्टीकर, लेबल, औजार, मोबाइल फोन, बिना नंबर स्कूटी और ₹12,200 की शराब बिक्री रकम जब्त की गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क संगठित तरीके से संचालित हो रहा था। मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से ही आबकारी अधिनियम के चार मामले दर्ज हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच ऑर्गनाइज्ड क्राइम की धाराओं के तहत की जा रही है।
राहुल देव शर्मा | पुलिस अधिकारी
“राजनांदगांव पुलिस अवैध शराब और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आगे भी जांच जारी है।”

इस कार्रवाई में राजनांदगांव पुलिस ने कुल ₹1 लाख 38 हजार से अधिक की सामग्री जब्त की है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!