गणेश विसर्जन में खूनी संघर्ष, युवक की मौत – खैरागढ़ में मचा हड़कंप

सांस्कृतिक भवन के पास कहासुनी के बाद चाकूबाजी, आरोपी फरार

शशिकांत सनसनी खैरागढ़ छत्तीसगढ़

 

गणेश विसर्जन में खूनी संघर्ष, युवक की मौत – खैरागढ़ में मचा हड़कं

सांस्कृतिक भवन के पास कहासुनी के बाद चाकूबाजी, आरोपी फरा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी

खैरागढ़ _गणेश विसर्जन का उल्लास सोमवार सुबह मातम में बदल गया। दाऊचौरा विसर्जन स्थल पहुंचने से पहले सांस्कृतिक भवन के पास दो युवकों के बीच हुई कहासुनी ने अचानक खूनी रूप ले लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने 21 वर्षीय दीपक यादव (पिता स्व. रमेश यादव, निवासी दाऊचौरा) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरी रात डीजे की धुन पर नाच-गाना चलता रहा। लेकिन सुबह मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी ने दीपक के कमर और हाथ पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

आनन-फानन में लोगों ने उसे मोटरसाइकिल से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फिलहाल आरोपी युवक फरार है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विसर्जन में शामिल युवाओं से पूछताछ शुरू कर दी है। एहतियातन सिविल अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है और गणेश विसर्जन का माहौल गमगीन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!