मुंबई में रायपुर की ‘ड्रग्स क्वीन’ नव्या मलिक गिरफ्तार, चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से ड्रग्स मंगाकर मुंबई, गोवा, दिल्ली और राजस्थान में करती थी सप्लाई

मुंबई में रायपुर की ‘ड्रग्स क्वीन’ नव्या मलिक गिरफ्तार, चौंकाने वाले खुलासे
“शशिकांत सनसनी की रिपोर्ट”
रायपुर: मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आई रायपुर की नव्या मलिक ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले राज खोले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार नव्या के संपर्क राज्य के कई उद्योगपतियों, बड़े कारोबारियों, अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों से जुड़े हुए हैं। वह संभ्रांत घरानों के युवाओं के साथ नाइट पार्टी और विदेश यात्राओं के लिए जानी जाती थी।
नव्या ने कबूल किया है कि वह दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से ड्रग्स मंगाकर मुंबई, गोवा, दिल्ली और राजस्थान तक सप्लाई करती थी। इसके बदले उसे मोटी रकम मिलती थी। पुलिस ने नव्या से मिली जानकारी के आधार पर बड़े घरों से जुड़े युवक-युवतियों की सूची तैयार की है, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।
पुलिस हनी ट्रैप के एंगल से भी जांच कर रही है।
कटोरा तालाब निवासी 30 वर्षीय नव्या मलिक ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और इसी पेशे के दौरान उसका संपर्क कई कारोबारियों से हुआ। धीरे-धीरे उसने ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क बना लिया।
पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर साइबर लैब भेजा है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कई जानकारियां डिलीट कर दी गई हैं। उसके दो मोबाइल नंबर की पहचान हो चुकी है, हालांकि आशंका है कि वह अन्य नंबर भी इस्तेमाल करती थी। पुलिस उसकी वाट्सएप चैट और अन्य डिजिटल डेटा खंगाल रही है।