उतई-दमदी में किराना दुकान का सामान एवं नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

*चोरो के खिलाफ थाना उतई पुलिस की सख्त कार्यवाही।
*आरोपियो द्वारा किराना दुकान से किया गया था सामान एवं नगद रकम की चोरी।
*आरोपियो के कब्जे से चोरी किए हुए सामान एवं नगद रकम तथा मो.सा. को किया गया जप्त।
*चोरो के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की लगातार जारी रहेगी कार्यवाही।

दुर्ग : दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली सफलता, दुर्ग पुलिस व्दारा रात्रि में दुकान का शटर तोड़कर सामान एवं नगद रकम को चोरी करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाकर चोरी/सेंधमारी के खिलाफ मुहिम में ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना उतई पुलिस द्वारा किराना दुकान से सामान एवं नगद रकम को चोरी करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।

दिनांक 23/08/2025 को प्रार्थिया श्रीमती ममता चंदेल पति मनोज कुमार चंदेल पता डूमरडीह उतई की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनके द्वारा बस स्टैंड दमदी में मनोज किराना स्टोर के नाम पर दुकान का संचालन किया जाता है दिनांक 20,-21/08/2025 के दरमियानी रात में किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा उसके दुकान शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे सामान एवं नगद रकम को चोरी कर ले गया है.

उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में चोरी गए सामान, नगद रकम एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश लगातार उतई पुलिस द्वारा किया जा रहा था, इसी दौरान ऑपरेशन विश्वास- विश्वस्थ सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि बस स्टैंड डुमरडीह किराना दुकान से सामान चोरी करने वाले आरोपी उतई क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घूम रहे हैं सूचना पर डुमरर्डीह उतई रवाना होकर आरोपियों का पता तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर दिनांक घटना को एक राय होकर अपने मोटरसाइकिल के माध्यम से बस स्टैंड डुमरडीह पहुंच कर मनोज किराना दुकान से सामान एवं नगद रकम को चोरी करना स्वीकार किया गया।

आरोपी (1) होरी लाल पारधी उम्र 28 वर्ष, (2) अजय पारधी उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी पारधी पारा ग्राम गनियारी थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) के कब्जे से सामान एवं नगद रकम को जप्त कर जपती कार्रवाई का वीडियोग्राफी तैयार किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक – 338/2025 धारा – 331(4), 305, 3(5)BNS के तहत वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।* उक्त कार्यवाही में थाना उतई के निरीक्षक महेश ध्रुव प्रधान आरक्षक महेश देवांगन एवं आरक्षक दुष्यन्त लहरे, राजीव दुबे, पुरेन्दर वर्मा, ध्रव चन्द्राकर, दिलीप सिदार की उल्लेखनीय भूमिका रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!