चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दो महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल।

शशिकांत सनसनी गरियाबंद छत्तीसगढ़
गरियाबंद में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता…
चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इनमें दो महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल।
आत्मसमर्पण करने वालों में कमांडर दीपक मंडावी, कैलाश, रानिता और सुजाता का नाम शामिल।
ये सभी धमतरी–गरियाबंद–नुआपड़ा डिवीजन कमेटी में थे सक्रिय।
समर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर बड़ी बरामदगी—
16 लाख रूपये नगद,31 जिंदा कारतूस,2 खाली मैगजीन,डेटोनेटर,8 बीजीएल,12 बोर राउंड
भारी मात्रा में नक्सली साहित्य
फिलहाल गरियाबंद मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी…
रायपुर रेंज आईजी अमरेंद्र मिश्रा और आईजी नक्सल ऑपरेशन अंकित गर्ग समेत वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं खुलासा।