पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कॉर्पियो से चार करोड़ चार लाख रूपये नकद बरामद
गुप्त खांचे से मिला कैश, मामला आयकर विभाग को सौंपा

शशिकांत सनसनी खैरागढ़ छत्तीसगढ़
खैरागढ़, 14 अगस्त। थाना खैरागढ़ पुलिस ने ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) से ₹4,04,50,000 नकद बरामद किया। वाहन में सवार गुजरात निवासी पटेल पारस (36) और पटेल अक्षय (30) रकम के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
तलाशी में सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे से नकदी मिली। करीब ₹18 लाख कीमत का वाहन भी जब्त किया गया। BNSS की धारा 106 के तहत नकदी और वाहन को सीज़ कर मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है, जो रकम के स्रोत और लेन-देन की जांच करेगा।