बरगद की छांव में बिछा था जुए का फड़, पुलिस की रेड में छह जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार

शशिकांत सनसनी छुईखदान छत्तीसगढ़
छुईखदान थाना पुलिस ने मछली पसरा के पास बरगद के पेड़ की छांव में चल रहे जुए के अड्डे पर सोमवार दोपहर दबिश देकर छह जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिस को 4 अगस्त को सुबह लगभग 11:25 बजे पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मछली पसरा के पास एक बरगद के पेड़ के नीचे कुछ लोग 52 पत्ती ताश पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं।
सूचना की पुष्टि के बाद, थाना प्रभारी ने हमराह स्टाफ और पंचों की उपस्थिति में घेराबंदी कर तत्काल दबिश दी।
पकड़े गए आरोपी
दबिश के दौरान छह आरोपी मौके से गिरफ्तार किए गए, जबकि कुछ अन्य लोग पुलिस की मौजूदगी देखकर भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
आशीष मण्डावी,सुखराम रजक,दीनदयाल यादव,इकराम खान,विशाल यादव,धरम वर्मा
सभी आरोपी छुईखदान थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से1650 नगद राशि,52 पत्ती ताश की गड्डी
जब्त की है।
आगे की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है। पुलिस ने क्षेत्र में जुए और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का संकेत दिया है।