प्रेमी के साथ मिलकर हत्यारन पत्नी ने कि पति कि हत्या
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला आया है सामने ।

शशिकांत सनसनी गरियाबंद छत्तीसगढ़
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नगर पंचायत कोपरा में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। ये पूरी घटना एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे अंजाम दिया गया प्रेम-प्रसंग के चलते। घटना 25 जुलाई की है, लेकिन मामला अब सामने आया है जब परिजनों को संदेह हुआ और पुलिस में शिकायत की गई।
नगर पंचायत कोपरा निवासी चुम्मन साहू विद्युत विभाग में कार्यरत था। उसी विभाग में उसका साथी दौलत राम पटेल भी काम करता था। नौकरी के साथ-साथ दोनों में नजदीकी थी और चुम्मन साहू के घर भी दौलत का आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच दौलत और चुम्मन की पत्नी प्रतिमा के बीच प्रेम संबंध पनपने लगे।
पति को जब इसका शक हुआ तो घर में झगड़े बढ़ने लगे। इसी बीच पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चुम्मन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 25 जुलाई की रात दौलत पटेल ने चुम्मन को इतनी शराब पिलाई कि वह बेसुध हो गया। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया।
*पाटन वार्ड क्रमांक 4 में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न*
कुछ देर बाद दौलत रात में चुपचाप उसके घर पहुंचा और सोए हुए चुम्मन साहू के मुंह पर तकिया दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के समय पत्नी प्रतिमा पति के पैर को पकड़े रही ताकि वह हिल न सके।
बिसेलाल साहू (मृतक चुम्मन साहू के पिता):
संक्षेप में: उन्हें पहले से शक था कि बेटे की मौत सामान्य नहीं थी, इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत की)
नेहा सिन्हा, एसडीओपी गरियाबंद): संक्षेप में: पुलिस जांच के बाद पत्नी ने जुर्म कबूल कर लिया है, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया है)
इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। प्रेम के अंधेपन में एक पत्नी ने अपने ही पति की जान ले ली। लेकिन पिता की सतर्कता ने इस साजिश से पर्दा उठा दिया और अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं।