10 टन सरिया लदे ट्रक की चोरी, 48 घंटे में डोंगरगढ़ के 2 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव । भानपुरी से चोरी किए गए 10 टन सरिया लदे ट्रक को पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। इस मामले में डोंगरगढ़ नाका पारा निवासी दो आरोपियों – अभिषेक भीवगडे (25 वर्ष) और अब्दुल जफर (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
घटना का विवरण
लालबाग पुलिस के अनुसार, दिनांक 31 जुलाई 2025 को एक मालवाहक छह चक्का ट्रक (क्रमांक CG 08 AS 3928) में रायपुर से 10 टन लोहे का सरिया लोड कर उसे राजा भानपुरी क्षेत्र स्थित झा हार्डवेयर में उतारने के लिए लाया गया था। ड्राइवर ने दुकान में बिल जमा करने के लिए वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया। कुछ ही देर में जब वह लौटा तो ट्रक गायब मिला।
सूचना के बाद तेज कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि ट्रक को डोंगरगढ़ की ओर जाते देखा गया था। पुलिस ने डुंडेरा के पास घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया।
बरामदगी और जब्ती
- चोरी किया गया ट्रक,
- उसमें लोड 10 टन (100 क्विंटल) सरिया,
- और एक मोटर साइकिल (जो चोरी में प्रयुक्त हुई) जब्त कर लिया है।
- कुल जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹19.20 लाख बताई गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सुनियोजित ढंग से ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आगे की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह कोई संगठित गिरोह से जुड़ी हुई घटना है या अन्य घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता है।