भाई के लिए दोस्त बना कातिल, भाई के प्रेम ने बना दिया हत्यारा

शशिकांत सनसनी, धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी में दोस्ती और भाईचारे के बीच एक खौफनाक मोड़ देखने को मिला। जहां एक युवक ने अपने दोस्त की महज धमकी को इतना गंभीरता से ले लिया कि उसने अपने ही जिगरी दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। ये वारदात बठेना वार्ड स्थित नहर किनारे हुई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया।
घटना धमतरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बठेना वार्ड की है। जानकारी के अनुसार, हीरेन्द्र साहू और यशवंत ध्रुव आपस में गहरे दोस्त थे। शुक्रवार की देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दोनों नहर किनारे बैठे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि हीरेन्द्र ने यशवंत के भाई शिवा को जान से मारने की धमकी दे दी। ये सुनते ही यशवंत आगबबूला हो गया और उसने आवेश में आकर वहीं पड़ा एक पत्थर उठाया और हीरेन्द्र के सिर पर कई वार कर दिए। सिर कुचलने से हीरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद यशवंत मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। धमतरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी यशवंत ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह अपने भाई के खिलाफ दी गई धमकी से बेहद आहत था और इसी गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया।
राजेश मरई, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली धमतरी – “हमें सूचना मिली थी कि बठेना वार्ड में युवक की पत्थर से हत्या कर दी गई है। तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।”
धमतरी की यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि आवेग में लिया गया फैसला कभी-कभी जिंदगी भर का पछतावा बन सकता है। दोस्ती और रिश्ते के बीच संतुलन की जरूरत आज पहले से कहीं ज़्यादा है।