सट्टा पट्टी वालो पर सुपेला पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, कुल 08 आरोपी गिरफ्तार
सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही: मोबाईल व अन्य माध्यमों से सट्टा पट्टी पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 112 बीएनएस के तहत 08 आरोपी गिरफ्तार

*थाना सुपेला पुलिस की कार्यवाही।
* मोबाईल व अन्य माध्यमों से सट्टा पट्टी पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक।
* मटन मार्केट सुपेला एवं उडिया मोहल्ला मस्जिद के पास सुपेला में लोगों से दाव लगवाकर खिलवाया जा रहा था सट्टा।
* आरोपियों से 08 नग मोबाईल, सट्टा पट्टी एवं रजिस्टर तथा नगदी रकम 41055/- रूपये किया गया जप्त।
* संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही।
* कुल 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
भिलाई : मुखबिर से मटन मार्केट सुपेला एवं उडिया मोहल्ला मस्जिद के पास सुपेला में कुछ लोग रूपये पैसे लेकर अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगवाकर मोबाईल व अन्य माध्यमों से सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा खेला रहा है। जिसकी सुचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया।
जहाँ पर आरोपियों द्वारा संगठित होकर लोगों से रूपये पैसे लेकर अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगवाकर मोबाईल व अन्य माध्यमों से सट्टा खेलाते पकड़ा गया है। जिनके विरुद्ध पृथक पृथक कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश उर्फ कुन्तु चौहान से कुल रकम 12,410/- रूपया तथा आरोपी रवि दीप उर्फ तुफान से 4,525/- रूपया व आरोपी अशोक बघेल से 1,720/- रूपया आरोपी अर्जुन सोनकर से 1,050/- रूपया। तथा सभी से 01-01 नग मोबाईल, सट्टा पट्टी पची व डाट पेन कुल रकम 19,705/- रूपया को समक्ष गवाहों के जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वही उक्त मामले में अपराध क्र. 891/2025 धारा 06 (ख) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि० 2022, 112 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त प्रकरण के आरोपीगणों के नाम इस प्रकार है –
1. राकेश उर्फ कुन्नु चौहान पिता गिना चौहान उम्र 35 साल साकिन उडीया मोहल्ला शंकर पारा सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग
2. रवि दीप उर्फ तुफान पिता अशोक दीप उम्र 29 साल साकिन उडीया मोहल्ला शंकर पारा सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग
3. अशोक बघेल पिता स्व छोटु बघेल उम्र 38 साल साकिन उडीया मोहल्ला शंकर पारा सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग
4. अर्जुन सोनकर पिता स्व दिनेश सोनकर उम्र 32 साल साकिन पारस कापरेटिव के पास राजीव नगर सुपेला जिला दुर्ग
इसी प्रकार मटन मार्केट सुपेला से आरोपी रवि उर्फ चुचरु साहनी से 8,200/- रुपए, रितेश नायर से 2,600/- रुपए, राहुल साहनी से 5,170/- रुपए व अमित विभार से 5,380/- रुपए तथा सभी से एक-एक नग मोबाइल, सट्टा पट्टी पर्ची व डॉट पेन कुल रकम 21,350/- रुपए को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। *मामले में अपराध क्रमांक 893/2025 धारा 06 (घ) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022,112 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त प्रकरण के आरोपीगणों के नाम इस प्रकार है –
1. रवि उर्फ चूचरू साहनी पिता स्वर्गीय शिव मूरत साहनी उम्र 37 साल पता शिव मंदिर के पास राजीव नगर सुपेला
2. रितेश नायर पिता त्रिनाथ नायर उम्र 20 साल पता शंकर पर उड़िया मोहल्ला सुपेला
3. राहुल साहनी पिता स्व नंदू साहनी उम्र 32 साल पता मल्लाह पारा नेहरू भवन रोड सुपेला
4. अमित विभार पिता शंकर विभार उम्र 26 साल पता उड़िया मोहल्ला शंकर पर सुपेला
वही उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, सउनि राजेश तिवारी, प्र.आर. योगेश चंद्राकर, उपेन्द्र सिंह, आर. रमेश यादव, सुरेन्द्र गिरी, का विशेष योगदान रहा।