अवैध शराब बिक्री करते कचांदुर निवासी राजू माण्डे गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस की नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध जेवरा सिरसा पुलिस की कार्यवाही, 61 पौवा शराब के साथ राजू माण्डे गिरफ्तार

*दुर्ग पुलिस की नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही।
* चौकी जेवरा सिरसा की कार्यवाही।
* 61 पौवा देशी मसाला शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
* न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।
* ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली सफलता।
* अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।
दुर्ग : नशे के अवैध करोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे “पुलिस चौकी जेवरा सिरसा” को दिनांक 02/08/2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम कचांदूर खेल मैदान के पास अवैध रूप से अपने पास शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
प्राप्त सूचना की तसदिकी एवं रेड कार्यवाही पर मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम कचांदूर खेल मैदान के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को शराब के साथ एवं टी.वी.एस. कंपनी के स्कूटी के साथ पकडा गया। जिसके पास मे रखे बोरी को खोलकर चेक करने पर 61 पौवा देशी शोले मसाला शराब मिला।
वही शराब रखने व बिक्री करने के संबंध मे आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना लेख कर देने से उक्त अवैध शराब को जप्ती किया जाकर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को आज दिनांक 02.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।
वही इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, प्र.आर. 1618 रेवती रमन सिंह, आर. 622 हेमेन्द्र बंछोर, आर. 1157 बंटी सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक:- 312/2025 धारा:- 34(2) आबकारी एक्ट
*नाम आरोपी:– राजू माण्डे पिता स्व. चन्दु लाल माण्डे उम्र 43 वर्ष सा. ग्राम कचांदूर, वार्ड नं. 20, चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग निवासी।
*जप्त सामग्री:- 61 पौवा देशी शोले मसाला कुल 10.98 वर्ग लीटर कीमती 6,100/- रुपए एवं शराब बिक्री की नगदी रकम 200/- रुपए तथा टीवीएस कंपनी का स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सीयू 3739