होटल में जुआ खेलते जिला पंचायत सदस्य सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

शशिकांत सनसनी, राजनांदगांव । पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैषाली जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं थाना बसंतपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 21.08.2025 को मुखबिर सूचना पर मयूर होटल, स्वीट रूम, तृप्ति राजनांदगांव में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 52 पत्ती ताश, नगदी ₹17,670 एवं 03 मोबाइल फोन जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 436/25 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम !
- अंगेष्वर देशमुख पिता ऋषिराम देशमुख, उम्र 47 वर्ष, निवासी सोमनी, राजनांदगांव
- अलख साहू पिता प्रेमसिंह साहू, उम्र 64 वर्ष, निवासी महामाया चौक, बसंतपुर, राजनांदगांव
- जगदीश प्रसाद पिता काशीराम प्रसाद, उम्र 66 वर्ष, निवासी गंज चौक, राजनांदगांव
- अक्षय रायचा पिता विनोद रायचा, उम्र 43 वर्ष, निवासी सनसिटी कॉलोनी, राजनांदगांव
पुलिस ने बताया कि, आगे भी असामाजिक तत्वों एवं जुआरियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं इस कार्रवाई में विशेष भूमिका – नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैषाली जैन (भा.पु.से.), थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, सउनि नंदनी ठाकुर, प्रआर संदीप चौहान, चंद्रेश सिन्हा, बृजमोहन यादव, आरक्षक प्रदीप जायसवाल (कोतवाली), भवानी थनापति (बसंतपुर) एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।